Tuesday, August 2, 2011

prabhat

रजनी की कालिमा धुलकर किनारे हट गई

प्रात का आलोक नव रश्मि ले कर सज गई

तरु पादपों को रंग कर हरे सुनहरे रंग में

झील नदियों जल प्रपातों को रुपहले रंग गई

स्वर्णिम दमकती सूर्य के चहुँ ओर कटीली पीतप्रभा

गुनगुनी हो रजत कुंदन के सदृश रेती धरा

पीली रवी की ज्योति से झिलमिल लहर हठ्खेलियाँ

अनंत जलधि दूरतक हजारों कोटि लघु मत्स्य सा

मधुमिश्रित नूपुर की झनक से संलिप्त सी मैं हो गई

नयन उठे जिस ओर धरा आलोकित सी हो गई

बच सका न कोई रूपसी वसुधा के यौवन से

डूबकर मद में उसके,खुद उन्मादी मै हो गई

द्वारा-आदर्शिनी श्रीवास्तव

11 july 2011 meerut

No comments:

Post a Comment