Friday, October 25, 2013

एकल काव्य मंच की ओर से चित्र उन्वान .....ह्रदय विहंग



 
==========================
पाँखी बन उड़कर तो देखो
भावों को पढ़कर तो देखो
तण्डुल बिखरी तमिस्र निशा में
क्षीर उगलती श्वेत विभा में 
पंख खोल उड़कर तो देखो
पाँखी बन उड़कर तो देखो

एक परिंदा भर उम्मीदें
है उड़ चला फलक को छूने
तन के पागल पंछी को
दीवारों दर से मतलब क्या?
एक शिकारी दौड़ रहा है
खोल हथेली हाथ उठाये
साँकल चाहे जितनी जड़ लो
नश्वर घर से मतलब क्या?
एक बार भरोसा कर तो देखो
पाँखी बन उड़कर तो देखो

अरुण भोर की स्वर्ण प्रभा में
क्या कहता है मन का पंछी
शायद आँखों से आँखे मिल
किसी विधा से प्यार हो रहे
या शायद पहला वो हूँ मैं
जिस तक नज़र नहीं पहुँची हो
नभ की किरणों में से मेरी
एक किरण एक बार हो रहे
तनिक वक़्त देकर तो देखो
पाँखी बन उड़कर तो देखो
..........आदर्शिनी "दर्शी"....मेरठ, गोंडा ...

Thursday, October 17, 2013

अपना देश

रक्त से सनी हुई धरा नहीं चाहिए
धुएं के गुबार का आसमान नहीं चाहिए
तड़तडाती गोलोयों की गूँज न सुनाई दे
गोले बारूदों का अब हमें सामान नहीं चाहिए
देखने में श्वेत हों पर लाल हो टोपियाँ
ऐसे हिंसक के सर पर ताज नहीं चाहिए
कोटि जन भूखे रहें भरी रहें तिजोरियां
ऐसे निर्दय, निर्मम का आराम नहीं चाहिए
डर है तुम्हे किस बात का देते नहीं क्यों फांसियां
तुम भी इनमे साने नहीं अक्सर लगती है बाजियां
बड़े-बड़े उद्दंडी है जो जेल में आराम से
इन दुष्टों के जीवन का अंजाम हमें चाहिए .........

पुष्प के मकरंद सी धरा हमें चाहिए
आसमां में प्रेम का गुलाल हमें चाहिए
आँगन में सबके सदा गूंजा करे किलकारियां
निर्भीक हँसता मुस्कराता परिवार हमें चाहिए
गांधी जाकिर इंदिरा सा नेतृत्वगर मिले हमें
खादी जीवन खुद जी कर फिर उपदेश जो करें हमें
एक निवाला दे आपको फिर स्वंय को वे एक दे
कर में हिस्सेदारों के ये पतवार हमें चाहिए
ऐसे संतों के सर पर अब भार हमें चाहिए ...................
......आदर्शिनी.....

गीता

श्रीमद्भगवद्गीता पढ़कर जिंतनी सुंदर अनुभूति हुई थी वही सुखानुभूति आज कल स्टार उत्सव पर फिर “श्री कृष्णा” के रणभूमि में श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए उपदेश से हुई इस कई दिन चलने वाले अंश को हम कभी छोड़ना नहीं चाहते चाहे जितनी बार ये सीरियल आये आज के एपिसोड को महसूस करते हुए हम डूबे तो ऐसा डूबे कि हम थे पर नहीं थे .....गीता एक ऐसा ग्रन्थ जिसमे हर समस्या का समाधान, हर उलझे प्रश्न का उत्तर है ...जो हर लिंग, हर जाति, हर धर्म के लिए सामान उपयोगी है....ऐसे अनुपम ग्रन्थ को प्रणाम

भावुक अहसास

उस असीम तत्व से मुझे इनकार नहीं ....विशवास है उस तेज पुंज पर I मंदिर का प्रांगण बहुत संतोष देता i वहां से निकलने वाली उर्जा में अजीब सा सम्मोहन होता है स्वीकारती हूँ I स्वाध्याय और आत्मचिंतन को महत्त्व देती हूँ किन्तु पूजा कि तमाम विधियाँ मेरी समझ से बाहर हैं I धुप दीप नैवेध्य कभी कभी ही आत्मा को स्पर्श कर पाया है मुझे I अतः नित्य दो तीन मिनट कि ही पूजन का नियम बना सकी फिर भी कभी कभी विशवास या भक्ति के कारण आँखें तक भीगी हैं I 
ईश्वर की अनुकम्पा, विचारों कि उहापोह, कुछ कर गुजरने की चाहत, जीवन निस्सार निरर्थक न जाए इसकी कामना से ही शायद हाथ में स्वंय ही लेखनी आ गई I फिर उसमे व्यवधान कष्ट देने लगा I कलम से कुछ ख़ास न निकल पाने की वेदना ले रोज़ ही कलम थाम बैठ जाती और छुटपुट कुछ सृजित हो जाता I इसी असंतोष के बीच माँ कि याद सताने लगी और सारी जिम्मेदारियों को कठोरता से दरकिनार कर उनके पास जाने की ठान ली I
वाह! कितना सुकून है यहाँ I मगर मुझे ऐसा नहीं लगता कि यहाँ बचपन बिताने का आकर्षण है ये I वास्तव में यहाँ सुकून और संस्कार हैं संस्कृति बचाए रखने की परंपरा है I आधे किलोमीटर की घर तक पहुँचने कि गली में तीन जगह धार्मिक अनुष्ठान होते मिले वो भी इतने सुन्दर और आडम्बरहीन तरीके से कि मन उसमे डूबने लगा I संगीतमय भजन की धुन कानो में शीतलता घोलने लगी लगा कोई सुन्दर कैसेट बज रहा हो पर करीब आते आते वाद्य यंत्रों कि धुन और उन चार युवाओं की ओर ध्यान गया जिसमे तीन उस मुख्य युवा के सहयोगी के रूप में कैशियो, ढोलक हारमोनियम और मंजीरे से उनकी संगत कर रहे थे और बीच-बीच में अपने कंठ से भी उस मुख्य युवा का सहयोग कर भजन को और भक्तिमय और सुमधुर बना रहे थे I मन जैसे बंध सा गया उसका आनन्द लेने के लिए चाल एकदम धीमी कर दी करीब जा कर पता चला ये सात दिवसीय भजन संध्या है I फिर उस गली में घर के हर सदस्य के साथ चक्कर लगता रहा और स्वर्गीय सुख का रसास्वादन होता रहा I घर करीब था तो रात में दो बजे तक उन भजनों कि ध्वनि कानो में पड़ती रहती और जाने कब आँख लग जाती I दो दिन बाद ही घर के बिलकुल बगल में अखंड रामचरित मानस बहुत सुन्दर सुन्दर तर्ज़ में आरम्भ हुई और उनके दोहे चौपाइयाँ मन्त्र मुग्ध करती रहीं I शांति प्रिय, घर की टीवी को भी बहुत धीमी सुनने वाली मैं, मुझे उन २४ घंटो में एक बार भी शोर का अहसास नहीं हुआ I 
छोटा सा शहर मगर कितना सुकून है यहाँ I कहीं कोई तमन्ना नहीं ,अपव्यय रहित आडम्बर से परे जीवन यापन.......अपने परिवार में ही तमाम सृजनात्मक शक्तियों को, निर्लिप्तता से झरनों की तरह बहता हुआ बचपन से देख रही हूँ I अपने अपने काम में सभी मगन एक जुट होकर जैसे गुथी हुई माला की सभी मणियों में एक ही सूत्र व्याप्त हो I ईर्ष्या, द्वेष, छल उन महानगरो की अपेक्षा दशमलव एक प्रतिशत ही हो शायद I 
लौट आई हूँ फिर अपने धाम .....ये.समझते हुए की कुछ भी ठहरने वाला नहीं I यही का किया यही रह जाएगा I कृतियाँ दो पीढ़ी बाद धुल चाटेंगी I जाने कितने मेरे जैसे आये और गए फिर भी जीने लगी हूँ एक असंतोष के बीच......... 
...........आदर्शिनी .....२१/७/०१३

कुछ मेरी सामाजिक बाते fb की

वयस्क को बाल सुधार गृह में रखा गया, पता नहीं वह सुधरेगा कि अन्य बाल अपराधियों को और बिगड़ेगा ..... कल तो न्याय का इंतजार व्यर्थ गया आज देखें न्याय कौन सा गुल खिलाता है ........ ९ सितम्बर की रात इसी विषय पर एक कार्यक्रम आ रहा था ...जिसमे प्रसून बाजपेई जी ने अंत में बताया कि "आप लोगों ये जान कर बहुत हैरानी होगी कि १६ दिसंबर के बाद १५०० (डेढ़ हजार ) "रजिस्टर्ड" मामले ऐसे ही दर्ज हो चुके हैं " 
हो भी क्यों न जब कोई भय ही नहीं है तो तो ये दुष्कृत्य तो होंगे ही ...जब १५०० रजिस्टर्ड मामले है तो न जाने कितने बिना रजिस्टर्ड किया मामले होगे................

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सरकार गंभीरता से प्रदेश में आई पर विपत्ति ओर ध्यान दे, वोटों की राजनीती में बेगुनाहों का खून बहा कर कोई पार्टी अपनी रोटियां न सेकें, हमारे नगरवासी अफवाहों पर भरोसा न करे आज कल कुछ भी कृतिम बनाना असंभव नहीं कोई भी सी डी कोई भी पिक्चर एडिट कर झूठी बनाई जा सकती है या वो कब की है कितने वर्ष पुराणी है इसको जांचे, हिंसा से हिंसा कभी शांत नहीं होती इसे समझे हम देश के नागरिक सद्भाव से रहें उपद्रियों को दंड देने का कार्य हमरा नहीं और न हम देने में समर्थ ही है किसी एक की जान लेकर समस्या का समाधान नहीं निकल सकता क्योंकि यहाँ अगर लोग रोज़ मरते हैं तो रोज़ जन्मते भी है इसको समझे, विवेक से सोचे, धैर्य रखे, प्यार बाँटें,............

.....................................................................................................................................................

प्राईम टाइम में हमेशा भारतीय दो पार्टियों कि नोक छोंक सुनती थी लेकिन आज पाकिस्तानी पत्रकार के समक्ष जिस तरह मीनाक्षी लेखी जी ने अपनी बात अपने आक्रोश के जरिये और किशोर जी ने जिस आक्रामक रूप के साथ देश का प्रतिनिधित्व किया उसे देखकर मन खुश हो गया.....अगर आपलोग सुनने से वंचित रह गए हों तो नेट पर सर्च कीजिये और हम भारतियों का जज्बा देखिये, और देखिये कि हमारे मामले में किस तरह बाहर वाले टांग अडाते है लेकिन हम उनको ये छूट नहीं देते....

.............................................................................................................................................................

आज सर्वेश अस्थाना जी ने कहा कि हम स्वदेशी चीजों का इस्तमाल करके रूपये की कीमत को बढ़ा सकते है और प्रभात प्रणय जी ने स्वदेशी वस्तुओं की लिस्ट प्रस्तुत की जिसमे पता चला कि बहुत से जाने माने उत्पादन भारत के हैं जो फैंसी नाम के कारण बाहर के लगते हैं .......पर यहाँ एक विचार और भी कई दिनों से मन में है उत्तर प्रदेश में लाखों लैपटॉप बांटे गए वैसे तो वो कोई अपनी जेब से नहीं बांटे जा रहे है फिर भी अगर वो "hp" का लैपटॉप न होकर "hcl" का होता तो भारत की काफी मुद्रा विदेश जाने से बच जाती .....क्या इतनी समझ अखिलेश जी को नहीं है? या देश के प्रति दर्द नहीं है? या बाहर वालों के आगे छले जाने में लाज नहीं आती?.....

........................................................................................................................................................

आज सर्वेश अस्थाना जी ने कहा कि हम स्वदेशी चीजों का इस्तमाल करके रूपये की कीमत को बढ़ा सकते है और प्रभात प्रणय जी ने स्वदेशी वस्तुओं की लिस्ट प्रस्तुत की जिसमे पता चला कि बहुत से जाने माने उत्पादन भारत के हैं जो फैंसी नाम के कारण बाहर के लगते हैं .......पर यहाँ एक विचार और भी कई दिनों से मन में है उत्तर प्रदेश में लाखों लैपटॉप बांटे गए वैसे तो वो कोई अपनी जेब से नहीं बांटे जा रहे है फिर भी अगर वो "hp" का लैपटॉप न होकर "hcl" का होता तो भारत की काफी मुद्रा विदेश जाने से बच जाती .....क्या इतनी समझ अखिलेश जी को नहीं है? या देश के प्रति दर्द नहीं है? या बाहर वालों के आगे छले जाने में लाज नहीं आती?

...........................................................................................................................................................



दो बातें हो सकतीं हैं या तो मुल्क के किसी बड़े राज नेता के भाषण या राष्ट्रीय त्योहारों पर सुरक्षा कर्मियों और पुलिस विभाग पर इतना अधिक मानसिक और शारीरिक श्रम करना पड़ता है कि उनको खाने पीने तक की फुर्सत नहीं मिलती तभी तो थोड़ी देर के भाषण में बगल में ही खड़ा पुलिस कर्मी बेहोश हो गया ....पर भाषण एक सेकेण्ड के लिए भी न रुका.... क्या यह मानवता है? अच्छा वक्ता बिना पढ़े अच्छा भाषण देगा ये तो निश्चित है मगर आज के दिन भी उसका व्यक्तिपरक भाषण क्या सही है? क्या सर्फ़ को ऊँचा दिखाने के लिए टाइड की कमी बताना जरुरी है? कहा जाता है दूसरी लाइन को छोटा करना हो तो उसके बगल एक बड़ी रेखा खींच दो ......(मैं किसी पार्टी से रिश्ता नहीं रखती )......

........................................................................................................................................................





पक्षपात न हो


संस्कारों में भेद की पक्षधर मैं बिलकुल नहीं हूँ ...जो गलत है वो दोनों वर्ग लिए गलत है कोई चीज़ एक के लिए हव्वा और एक के लिए क्षम्य या कम क्यों? एक बार कल्पना कर के अवश्य समझे....सम्मानित है वह घर जहाँ हर रिश्तों के प्रति अलग-अलग कर्तव्यों को तो समझाया जाता हैं लेकिन संस्कारों की सीख समग्र रूप से दी जाती है उसमे बेटा बेटी का भेद नहीं होता ...अति प्राचीन काल की आत्मतुष्टि कि विचारधारा से बाहर आकर सोचना हो

अभी बारिश पर ...एक चिंतन

खुले आकाश में कुछ ही देर में कहीं सफ़ेद तो कहीं सिलेटी बादलों ने नभ को कांतिहीन कर दिया I लगा हवा का झोंका मात्र आशान्वित कर इन बादलों को उड़ा ले जायेगा, किन्तु बूँदा-बाँदी के साथ उसका क्रम तेज वर्षा में परिवर्तित हो गया I हम दोनों अपना काम छोड़ मन्त्र-मुग्ध से उस वर्षा को निहारने लगे I 
वह कह उठी नेहा की तबियत ठीक नहीं, आँगन में कपड़े भीग गए होंगे वह टाइफाइड से कमजोर हो गई है कैसे उठाएगी, मैंने भी उसकी इन विषम परिस्थितियों के चिंतन में व्यर्थ की सान्त्वना दे अपना उत्तरदायित्व निभाया फिर १५-२० मिनट की तेज बारिश की सुन्दरता में अपने को डुबा दिया I

मन जाने कहाँ-कहाँ कुलाचें मारने लगा, कभी आसमान देखते कभी मध्य तो कभी तल I ध्यान टूटा तो सोचा निशा से पूछूँ कि उसके मन में अब तक क्या चला बारिश को देख, किन्तु लोगों के घर में काम कर दो जून का जुगाड़ कर संघर्षमय जीवन जीने वाले उनका कल्पनालोक क्या होगा सोच खामोश रही वैसे भी वह अपने घर के प्रति चिता अभी ज़ाहिर कर चुकी थी I तभी वह मासूमियत से बोल पड़ी “भगवान के घर भी कितना पानी होगा जो वह पूरी दुनियां में बरसाता है “ मेरी झिझक का उत्तर स्वयं ही मिल गया मुझे ...मैं मुस्करा दी I 
सोचने लगी ठीक ही तो कहा उसने ये बीच के विषय ...समुद्र, गरम हवा, पहाड़ इन सब का ज्ञान तो आत्मसंतुष्टि और छलावा मात्र है I कुछ ऐसा है जो अब भी सहस्य है, जो इन सब दृष्यमान पदार्थों का उत्पादक है I जिस तथ्य को निशा जैसे व्यक्ति पल में भाँप लेते हैं और हम जीवन का कितना समय उसे समझने में व्यर्थ करते हैं I 
............अभी की बारिश पर .....

महत्त्व बालिका का

कन्या भ्रूण बचाओ पर बहुत सी संस्थाएं काम कर रही हैं, भ्रूण संरक्षण संस्थाओं की ओर से और इस विषय को लेकर बहुत से कविसम्मेलन भी होते रहते हैं लेकिन क्या सिर्फ बेटी को जन्म देने के प्रोत्साहन से ही अपना कार्य पूर्ण हो रहा है ? देश का जो हाल है उससे क्या कन्याओं का औसत और कम नहीं हो रहा? 'कन्या भ्रूण संरक्षण संस्थाओं' को अपना नाम बदल कर 'बालिका सुरक्षा संस्थान' रख लेना चाहिए ......लेकिन इतना बड़ा उत्तरदायित्व निभाने की हिम्मत कौन कर सकता है ?

........आज के सन्दर्भ में बेटी शब्द बहुत संकुचित हो गया है दायरा कुछ सीमित सा लगता है अपने घर में रहने वाले दूसरी प्रजाति के लोगों से भी स्नेह हो जाता है फिर बेटी की तो बात ही क्या ..... बेटी के स्थान पर लड़की ,बालिका, कन्या ज्यादा विस्तृत है

........सच पुछो तो "सेव गर्ल चाइल्ड" कि जरुरत ही न पड़े यदि घर-घर में स्त्री जाति के हर रिश्ते को महत्वपूर्ण मान लिया जाए खासतौर से बहू को ......जब बालिका, युवती, महिला का महत्व स्वीकार कर लिया जायेगा तो बेटियां तो खुद ही जन्म लेने लगेंगी .......

डॉ मित्रेश गुप्त जी कि कुछ पंक्तियाँ ध्यान में आ रही है

लडकी है सौगात ईश की वह घर की फुलवारी है 
फूलों की है गंध सुगंध वह नव चन्दन की क्यारी है 
योग्य बनाना, नहीं लादना कभी उसे परिधान से 
विदा उसे करना है धन से नहीं, स्नेह सम्मान से 
...................................
गर अपने शब्दों में लड़कियों को कहूँ तो ये कहना है सन्देश रूप में 

दिल की धड़कन को जरा गौर से सुनना होगा 
आते जाते हुए ठहराओ को गुनना होगा 
रेल जीवन की तभी अपने मुकाबिल होगी 
साँस लेने का हुनर खुद हमें चुनना होगा 
............आदर्शिनी....

पुरुष महत्त्व

जिस तरह कहा जाता है कि पुरुष कि हर कामयाबी में किसी न किसी स्त्री का हाथ होता है ....उसी तरह जीवन की तमाम सीढ़ियों को पार करना और किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना पुरुष के सहयोग के बिना संभव नहीं ....जीवन के प्रत्येक मोड़ पर पुरुष के अस्तित्व को दिल से स्वीकारती हूँ ....आदर्शिनी....

एक इच्छा

रूचि-रूचि सुरों में बाँध कर मनमीत लिखता होगा 
क्या कोई मेरे लिए भी गीत लिखता होगा ?
मेरे अंतस के उजाले की सियाही में डुबोकर 
कल्पना की डोर से संगीत लिखता होगा 
क्या कोई मेरे लिए भी गीत लिखता होगा ?
.........आदर्शिनी.......मेरठ ,gonda

क्या चल पड़े इधर सजन ....गीत

उस गोरी के मन की बात जिसका सांवरा रोज़ शहर नौकरी करने सुबह-सुबह जाये और सांझ ढले आये ..तो वो बिचारी रोज़-रोज़ का बिछोह कैसे सह पाए .....प्रस्तुत है ....
....................................................
ये चाँद कुछ झुका-झुका 
ये दीप से सजी सड़क 
ये द्वार पूजती पवन 
क्या चल पड़े इधर सजन?

तारे कुछ ही बच रहे 
विहग के शोर मच रहे 
किरण धरा को चूमती 
अधर-कपोल रच रहे 
खड़ी है भोर रंग लिए 
सुबह बढ़ी तुरंग लिए 
नयन-युगल विकल हुए 
विछोह कर रहे सहन 

ये पत्तियों की जालियाँ 
हिला उठी हैं बालियाँ
क्यों हरसिंगार बेसमय 
सजा रहा है डालियाँ ?
हवा की साँस तेज है 
कुछ पीर निस्तेज है 
ह्रदय धड़क-धड़क उड़ा 
पकड़ जरा चला गगन 

आ प्रीत को सँवार लूँ 
निशा को बलिहार लूँ 
साँझ से सुबह तलक 
को कतरा-कतरा हार लूँ 
हर एक क्षण सुभग रहे
ये चेतना सजग रहे 
गुलों से ले के गंध-रंग 
सजा लूँ रैन का वसन 

ये चाँद कुछ झुका-झुका 
ये दीप से सजी सड़क 
ये द्वार पूजती पवन 
क्या चल पड़े इधर सजन?
........आदर्शिनी......मेरठ, गोण्डा....

एक बरसात

जब भी आसमान अपने उमड़ते-घुमड़ते, काले-सफ़ेद मेघ से सूरज को अवगुण्ठन में ले अपने मखमली आँचल से सरसरी छेड़, बरखा की सूचना भर देता है तभी से मन मयूर सा नाचने लगता हैI फिर भोर हो या सायं मन का उल्लास न रोके रुकता है न छुपाये छुपता है Iतब निकल पड़ते हैं कुछ न कुछ खुशनुमा शब्द जुबान से .....

आज मौसम ने जो राग मल्हार का आलाप छेड़ा है उससे लगता है आज प्रथम ट्रेन छूटनी ही है आज कार्यालय की रिक्त कुर्सी भी टकटकी लगाये पथ निहारेगी .......

धीमी बारिश में आम्र-पल्लव को सहलाती, आँगन में रखे बर्तनों में से एक आधी टेढ़ी कटोरी जो आधा मुह निकाले बाहर झाँक रही है उस पर बूँद-बूँद टपकती जल तरंग सी टिप-तिन की मिली जुली ये मधुर धुन इतनी कर्ण प्रिय है की अभी भी उन बर्तनों को छेड़ने मन नहीं कर रहा ......कुछ गुनगुना लूँ ...रिमझिम रिमझिम रिमझिम रिमझिम रिमझिम रिमझिम रिमझिम रिमझिम .......

पर्वों पर जनहित में जारी

हम व्यर्थ ही प्रकृति को कहर का दोषी ठहराते हैं जिस तरह हम प्रकृति से खिलवाड़ करते है इस विषय पर आत्मावलोकन कर खुद महसूस कर सकते हैं ....दुर्गा पूजा बंगालियों का प्रमुख त्यौहार है और कलकत्ता में धूमधाम से मनाया जाता है l
हमारे एक बंगाली बड़े भ्राता सरीखे मित्र से जब बात हुए तो वे बहुत दुखी थे उनका मानना था कि अब प्रकृति पर विभिन्न तरीकों से बहुत चोट पहुँच रही है तो हमें अपने को बदलना चाहिए l लकीर के फकीर कि तरह हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से मुँह नहीं मोड़ सकते l गलत को नकार, विवेक से सही के बदलाव को स्वीकारने की अब हम में समझ और क्षमता है l उन्होंने बताया कि मैं मूर्ति विसर्जन करने नहीं जाता ...मुझसे नहीं देखा जाता ...जिसकी नव दिन सजा संवराकर भक्तिभाव से पूजा करो उसे जैसे तैसे नदी में बहा दो l जबकि विसर्जन हर शहर में होता है पर उतना पानी सब जगह नहीं होता और खण्डितमूर्ति और पूजन सामग्री किनारे पर रह जाती है जो जल और थल दोनों को गन्दला करती है औरउस मूर्ति और पूजन सामग्री का अपमान भी l आज fb पर ही दिखा की दुर्गा माता को किसी धनाड्य ने १६ करोड़ का ५.५ लाख किलो घी चढ़ाया है l तस्वीर में लोग उसपर खड़े दिख रहे हैं l जब ये सब पानी में जायेगा तो पानी को कितना प्रदूषित करेगा और स्थल कोभी......

कृपया आगामी वर्ष तक इसपर विचार कर लें ..वर्ना जाने कितने सुनामी, फाइलीन और केदार नाथ जैसी विपत्तियाँ हमें धर दबोचेंगीं l ............जनहित में जारी......आदर्शिनी श्रीवास्तव , मेरठ