Wednesday, September 12, 2012

माँ



निशि दिन की मेरी हठ से 
शिकन न माथे तक आई ,
नयन सकारे जब जागे
भर क्षीर कटोरा ले आई,
अंजन-मंजन दुलरा-दुलरा 
सजा-धजा श्रृंगार किया,
ऊँगली मेरी थामे-थामे 
आँगन के बिरवा तक आई,
नित रोज़ नए अध्याय खुले,
मेरे परिवर्तित कल होते,
मैं तो बदला-बदला होता,
उसके हर दिन बीते कल होते,   

No comments:

Post a Comment